Home / ज़िला / बागपत / बागपत में स्त्री शक्ति योजना का बड़ा कैंप: 750 महिलाओं को मिला 8.5 करोड़ का लोन

बागपत में स्त्री शक्ति योजना का बड़ा कैंप: 750 महिलाओं को मिला 8.5 करोड़ का लोन

बागपत में स्त्री शक्ति योजना का बड़ा कैंप: 750 महिलाओं को मिला 8.5 करोड़ का लोन
बागपत में स्त्री शक्ति योजना का बड़ा कैंप: 750 महिलाओं को मिला 8.5 करोड़ का लोन

बागपत जिले के बड़ौत नगर में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए केनरा बैंक द्वारा स्त्री शक्ति योजना के तहत मेगा ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया। शहर के होटल रॉयल स्टेप में हुए इस कार्यक्रम में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

जिले के अलग-अलग कस्बों और गांवों से पहुंची 1,500 से अधिक महिलाओं ने कैंप में हिस्सा लिया। इनमें से 750 महिला लाभार्थियों को मौके पर ही ऋण स्वीकृति दी गई, जिसकी कुल राशि 8 करोड़ 50 लाख रुपये रही। यह लोन मुख्य रूप से छोटे व्यवसाय, स्वरोजगार, शिक्षा और अन्य जरूरतों के लिए वितरित किए गए।

शिविर का उद्घाटन व संबोधन

कार्यक्रम का उद्घाटन केनरा बैंक के कार्यपालक निदेशक भवेन्द्र कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि बैंक का मकसद सिर्फ वित्तीय सहायता देना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। उन्होंने बताया कि केनरा बैंक आवास, वाहन, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में आसान और किफायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराता है।

महाप्रबंधक का वक्तव्य

आगरा अंचल के महाप्रबंधक रजनीकांत ने कहा कि बैंक की शाखाएं रिटेल, एमएसएमई, कृषि और डिजिटल बैंकिंग सेवाएं लगातार विस्तार दे रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि कार्यक्रम में 500 से अधिक महिला लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे गए।
रजनीकांत ने महिलाओं को व्यवसाय और सेवाओं में आगे बढ़ने, समय पर ऋण चुकाने और डिजिटल साधनों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की सलाह दी।

शिविर की मुख्य झलकियां

  • शिविर स्थल पर सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और बैंक के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।
  • महिलाओं को आसान भाषा में ऋण प्रक्रिया और योजनाओं के बारे में समझाया गया।
  • बैंक अधिकारियों ने ऑन-द-स्पॉट आवेदन स्वीकार कर तत्काल ऋण स्वीकृत किए।
  • लघु उद्योग, गृह व्यवसाय, डेयरी, बुटीक इत्यादि के लिए वित्तीय योजनाएं बताई गईं।

महिलाओं में उत्साह और उम्मीद

लोन पाने वाली कई महिलाओं ने कहा कि यह राशि उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगी। किसी ने किराना स्टोर का विस्तार करने की योजना जताई, तो किसी ने ब्यूटी पार्लर और बुटीक खोलने का मन बनाया। कुछ ने शिक्षा ऋण लेकर बच्चों की पढ़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।

उपस्थित अधिकारी और प्रतिनिधि

शिविर में बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, शाखा प्रबंधक, स्थानीय गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में महिला लाभार्थी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में महिलाओं ने “स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता” की शपथ भी ली।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम

केनरा बैंक की स्त्री शक्ति योजना महिलाओं को वित्तीय सहायता देकर उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का लक्ष्य रखती है। बैंक का मानना है कि जब महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होती हैं, तो पूरा परिवार और समाज प्रगति करता है।

भविष्य में ऐसे शिविर और बड़े पैमाने पर आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *